छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त

Akanksha
Published on:

इंदौर 23 अगस्त, 2021
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग इंदौर ने अवगत कराया है कि जिले के महाविद्यालयो में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिये पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 ऑनलाईन आवेदन लॉक किये जाने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि जिले के महाविद्यालयों मे अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना नियमानुसार पात्रता रखते है वे अपना आवेदन 27 अगस्त 2021 तक पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर अनिवार्य रूप से भरकर लॉक करना सुनिश्चित करें। 27 अगस्त के उपरान्त किसी भी अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन नही कर सकेंगे तथा न ही उपरोक्त समय सीमा मे वृध्दि की जायेगी।