मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

Share on:

इंदौर जिले में मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना के अंतर्गत युवाओं को शासकीय उचित मूल्य दुकानों तक राशन सामग्री पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत लोन दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक युवा अब 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। पूर्व में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 मार्च थी।

जिला आपूर्ति नियंत्रक एम एल मारु ने बताया कि पात्र युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत परिवहन वाहन क्रय करने हेतु बैंक ऋण उपलब्ध कराकर प्रदाय केन्द्रों से शासकीय उचित मूल्य दुकानों तक राशन सामग्री का परिवहन कराने हेतु मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना अंतर्गत जिले में कुल 26 सेक्टर (इंदौर में 18, महू में 3, देपालपुर में 3, सांवेर में 2) के लिये पोर्टल https://samast.mponline.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन दिनांक 24 मार्च 2023 तक आमंत्रित किये गये थे। शासन द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि में वृद्धि करते हुऐ अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 नियत की गई है।