Indore News : सभी 85 वार्डों में लार्वा नाशक, क्रूड आयॅल का छिड़काव व फांगिग

Share on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा बारिश के दौरान डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु निगम की मलेरिया विभाग की टीम को शहर के विभिन्न स्थानो पर लार्वानाशक दवाई व मच्छरो के रोकथाम हेतु फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ करने के प्रभारी अधिकारी मलेरिया विभाग को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया व मौसबी बीमारियों के बचाव के लिये पेम्पलेट व अलाउसमेंट के माध्यम से नागरिको को जागरूक भी किया जा रहा है।डेंगू के रोकथाम व बचाव हेतु शहर के विभिन्न स्थानो पर जनप्रतिनिधियो व निगम अधिकारियो द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें झोन 12 वार्ड में पूर्व पार्षद श्रीमती सरिता मंगवानी की उपस्थिति में वार्ड में डेंगू की जागरूकता अभियान के तहत सिंधी कालोनी व अन्य क्षेत्र. में अभियान, झोन 5 वार्ड 22 में पूर्व पार्षद श्रीमती शंकुंतला गुर्जर, झोनल अधिकारी श्री गुलवे, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसाई की उपस्थिति में रविदास नगर व हीरा नगर कुम्हार गली क्षेत्र के नागरिको को समझाईश दी गई एवं कु्रड ऑयल व लार्वानाशक का छिडकाव करवाया गया।इसके साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रो में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो व निगम मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू के बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाकर, फुठी कोठी सब्जी मंडी, चंदन नगर, वार्ड 66 गुरूनानक कालोनी, वार्ड 62 लुनियापुरा, झोन 12 वार्ड 65 सिंधी कालोनी, गली नंबर 2 सब्जी मंडी क्षेत्र, विधानसभा 5 झोन 19 वार्ड 50 पिपलियाहाना गांव के अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र में, झोन 14 वार्ड 82 सुदामा नगर बस्ती, गुरूसरकार नगर, श्री राम नगर, झोन 18 वार्ड 52 संपूर्ण वार्ड क्षेत्र, झोन 7 वार्ड 34 स्लाईस 3 सेक्टर ए स्कीम नंबर 78, वार्ड 65 खनुजा गार्डन, वार्ड 61 चन्द्रभागा हनुमान मंदिर के सामने, वार्ड 61 राधा गोविंद का बगीचा, प्रकाश नगर बेक लाईन, वार्ड 62 सर्वोदय नगर, वार्ड 62 भंवरकुआ, लुनियापुरा, झोन 13 वार्ड 78 आईडीए मल्टीयों में, झोन 10 वार्ड 38 में सुपर पैलेस कालोनी, झोन 10 वार्ड 43 संपूर्ण श्री नगर काकंड, सोनिया नगर, झोन 17 वार्ड 19 गणेश धाम, रिद्धी सिद्धी कालोनी, झोन 4 वार्ड 10 महेश यादव नगर, कोडी बस्ती व शहर के अन्य क्षेत्रा में जल जमाव वाले क्षेत्रो मेे कु्रड ऑयल का छिडकाव किया गया। इसके साथ ही निगम द्वारा फांगिग मशीन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में मच्छर नाशक दवाईयों का छिडकाव व फांगिग किया गया।