इंदौर । आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिये निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में लगातार सेनिटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में विगत दिवस से कलेक्टर मनीष सिंह की उपस्थिति में चैइथराम सब्जी व फल मंडी, निरंजनपुर सब्जी मंडी, राजकुमार सब्जी मंडी के साथ ही दवा बाजार, मल्हारगंज, सियागंज, मारोठिया बाजार, बजाजखाना चैक, सराफा, शीतलामाता बाजार व अन्य प्रमुख क्षेत्रो में सेनिटाईजेशन अभियान चलाया जा रहा है।
इसके साथ ही कलेक्टर सिंह व आयुक्त सु पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कोरोना संक्रमण को रोकने व संक्रमण की चेन तोडने के लिये निगम स्वास्थ्य विभाग व आईडब्ल्युएम की टीम द्वारा शहर के हाॅस्पिटल, हाॅस्पिटल परिसर व आस-पास के साथ ही संक्रमित क्षेत्रो में बनाये गये कंनटेटमेंट क्षेत्रो में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर 360 डिग्री टैक्टर मशीन, जेट सेनिटाइजेशन मशीन, टैंकर व अन्य संसाधनो के माध्यम से सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया, जिसमें बापट हाॅस्पिटल, बाॅम्बे हाॅस्पिटल, मेदान्ता हाॅस्पिटल, सुपर स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल, प्रभांशु हाॅस्पिटल, नारयणी हाॅस्पिटल, अरविंदो हाॅस्पिटल, सीएचएल हाॅस्पिटल, राज अपोलो हाॅस्पिटल, लाईफ लाईन हाॅस्पिटल, गोकुलदास हाॅस्पिटल, शेल्बी हाॅस्पिटल, युनिक हाॅस्पिटल, एमएएससी हाॅस्पिटल, आदित्य नर्सिंग होम, शांति नगर हाॅस्पिटल, अरिहंत हाॅस्पिटल, प्रमिला हाॅस्पिटल, महावीर हाॅस्पिटल, सेहत हाॅस्पिटल, बाफना हाॅस्पिटल, चैइथराम हाॅस्पिटल, सुयोग हाॅस्पिटल, सुयश हाॅस्पिटल, क्योरबेल हाॅस्पिटल, कोविड केयर सेंटर, मयुर हाॅस्पिटल, आनंद हाॅस्पिटल, सांई हाॅस्पिअल, गीताजंली हाॅस्पिटल, क्लाॅथ मार्केट हाॅस्पिटल, भंडारी हाॅस्पिटल, लाईफ केयर हाॅस्पिटल, युरेका हाॅस्पिटल, गीता भवन हाॅस्पिटल, गोकुदास हाॅस्पिटल, बीमा हाॅस्पिटल, केंसर हाॅस्पिटल, जीबी एल हाॅस्पिटल, मांगीलाल चुरिया हाॅस्पिटल, नेमा युनिक हाॅस्पिटल व अन्य हाॅस्पिटल व उसके आस-पास के क्षेत्रो में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया।
इसके साथ ही जिला प्रशासन के निर्देशित बनाये गये कंनटेंमेंट एरिया जिसमें सुखदेव नगर, अंजनी नगर, छत्रीबाग गणगौर घाट, समाजवाद नगर, नार्थ राजमोहल्ला, ओल्ड राज मोहल्ला, सीताराम पर्का, साई गंगोत्री विहार, मल्हार गंज, मराठी मोहल्ला, स्नेहलतागंज, कर्मा नगर, कुशवाह नगर गली नं 1, 2 व 3, ऋषि नगर, मां गायत्री नगर, अभिनंदन नगर, 70 सीएम सुखलिया, स्वास्थ्य नगर, शारदा नगर, नंदा नगर गली नंबर 3, 6 व 8, प्राईम सिटी संघवी कलेक्शन, विजय नगर, स्कीम नंबर 54, स्कीम नंबर 78, वृंदावन कालोनी, वैभव लक्ष्मी नगर, सिंगापुर टाउनशिप, वल्लभ नगर, अम्बेडकर नगर, पार्क रोड, गोमा की फेल, गोयल नगर, जावरा कम्पाउण्ड, धार कोठी, तिलक नगर, जयरामपुर कालोनी, प्रोफेसर कालोनी, सुर्यदेव नगर, ग्रेटर वैशाली नगर, जीत नगर, भावना नगर, शिवधाम कालोनी, आर आर केट कैम्पस, अम्बिका पुरी, महावीर नगर, अशोक नगर, परदेशीपुरा, राज पैलेस, देवपुरी, आजाद नगर, तिरूमाला टाॅवर, बिचैली हप्सी, सिलिकाॅन सिटी, शक्ति नगर, अशोक नगर, सुर्यदेव नगर, नवलखा काॅमपलेक्स व आस-पास के अन्य क्षेत्रेा में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये अभियान चलाकर वृहद स्तर पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया।