जिले में एक बार फिर भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, अवैध अतिक्रमण किया ध्वस्त

Rishabh
Published on:

इंदौर 21 फरवरी, 2021: इंदौर जिले में कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में भू-माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आज भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बनाये गये अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। जिले में कलेक्टर मनीष सिंह ने विभिन्न गृह निर्माण समिति के सदस्यों को उनका हक दिलाते हुये प्लाट दिलवाने हेतु विशेष मुहिम प्रारंभ की है। इसी मुहिम में जहां एक ओर भू-माफियाओं के विरूद्ध रासुका लगाई है और अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा कब्जाई गई भूमि को भी मुक्त कराने की कार्रवाई की जा रही है।

इसी सिलसिले में आज जिला प्रशासन, नगर निगम तथा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से खजराना क्षेत्र के हिना पैलेस कॉलोनी में कार्रवाई की गई। भू-माफिया दीपक जैन द्वारा खजराना क्षेत्र में अवैध कॉलोनी हिना पैलेस का विकास किया जा रहा था। जिसकी रिमूवल कार्रवाई की गई।

कार्यवाही के अंतर्गत लगभग एक हजार मीटर लंबाई की तथा 15 फीट से अधिक ऊंचाई की दीवार एवं कॉलोनी के अंदर बनाए गए प्लिंथ लेवल के बीम कॉलम हटाने की कार्रवाई की गई। उक्त आरोपी को रासुका में भी निरुद्ध किया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान नगर निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल, नगर निवेशक विष्णु खरे, भवन अधिकारी असित खरे, भवन निरीक्षक नवीन बुंदेला, रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे तथा जिला एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यवाही में दो जेसीबी एक पोकलेन का उपयोग किया गया।