हथियार निर्माणकर्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बड़ी संख्या में देशी पिस्टल-कट्टे जब्त

Akanksha
Published on:

इंदौर 4 जुलाई, 2020
इंदौर संभाग में अवैध हथियार बनाने वालों के विरूद्ध मुहिम चलाकर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में बड़वानी पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में बड़ी संख्या में अवैध हथियार जब्त किये गये। यह कार्यवाही आईजी विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में की जा रही है। इससे पूर्व खरगोन जिले में भी अवैध हथियार निर्माण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी।
जिला बड़वानी के थाना क्षेत्र पलसूद के ग्राम उण्डीखोदरी में विगत कई दिनों से अवैध हथियार निर्माण की सूचनाएं मुखबिरों के माध्यम से प्राप्त हो रही थी। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नीमिश अग्रवाल द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के नेतृत्व दो पुलिस टीम गठित कर ग्राम उण्डीखोदरी में पुलिस बल के साथ दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके से आरोपी रमेश पिता बल्लमसिंह के कब्जे से पांच नग देशी पिस्टल 32 बोर की एवं एक जिंदा कारतूस 32 बोर का तथा हथियार निर्माण की सामग्री जब्त की गई तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में थाना पलसूद में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह 4 जुलाई को आरोपी नेपालसिंह पिता बल्लमसिंह से 6 देशी पिस्टल, 32 बोर एवं 6 देशी कट्टे 12 बोर तथा एक जिंदा कारतूस एवं दो अन्य जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मौके से अन्य आरोपी महेन्द्र पिता चतर सिंह, अशोक पिता मेहरसिंह, विनोद पिता जगदीश तथा रामलाल पिता भूरा जंगल और नदी नाले का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।