ED Raid : पिछले कुछ समय से इंदौर सहित पूरे एमपी में छापेमारी की कार्यवाई की जा रही है. एक के बाद एक काली कमाई करने वालों के राज खुलते हुए नजर आ रहे है। जी हाँ, आपको बता दे कि बीते दिन इंदौर में भूमफिया सुरेंद्र संघवी के घर ईडी की छापामार कार्यवाई में कई सारीऔपचारिक जानकारियां सामने आई है।
बताया जा रहा है कि, सुरेंद्र संघवी के छह ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी थी, जिसमें इंदौर और मुंबई के ठिकानें शामिल है। इसके अलावा 91 लाख 21 हजार रुपये की नगद राशि भी ईडी ने जब्त की है। इन सभी सम्पत्तियों का आज का बाजार भाव 9108 करोड़ रुपये है। इस बात की जानकारी ईडी ने खुद ट्वीटर पर दी है। सूत्रों के अनुसार सुरेंद्र संघवी और उनके बेटे प्रतीक संघवी से गोपनीय पूछताछ ईडी के द्वारा उनके आवास पर की गई थी, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए है।
details of illegally acquired immovable properties worth more than Rs 250 Crore (approx) and various incriminating documents were recovered and seized. pic.twitter.com/OvvTBg83T2
— ED (@dir_ed) May 12, 2023
गौरतलब है कि ईडी की ये कार्यवाई कल 11 मई को सुबह 7 बजे से संघवी के ठिकानों पर की जा रही है. फिलहाल सभी अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं और लगातार कार्यवाई की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, संघवी के कनाड़िया रोड स्थित घर पर भोपाल और दिल्ली ईडी टीम के अधिकारी जांच में जुटे हैं। जांच में पता लगा है कि संघवी किसी जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं।
बताया जा रहा है कि जमीन के कारोबार में मनी लांड्रिंग के सबूत मिलने के बाद ईडी इस जांच में शामिल हुआ है और सारे सबूत इकट्टे करने संघवी के घर पहुंचा है। गौरतलब है कि सुरेंद्र संघवी के भाई पंकज संघवी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा वह इंदौर से कांग्रेस के टिकट पर सांसद और महापौर का चुनाव भी लड़ चुके हैं। साथ ही इंदौर शहर में कई कालोनियां सुरेंद्र संघवी के द्वारा काटी गई हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीमें इंदौर शहर के कुछ अन्य जमीन कारोबारियों के ठिकाने पर भी पहुंची है, जिसमें दीपक जैन मद्दा और मनीष शाहरा का नाम भी सामने आ रहा है। बता दे कि सामने आ रहे नामों में कुछ लोग प्रशासन की भूमाफियाओं की लिस्ट में भी शामिल रहे हैं।