कोरोना के डेल्टा से भी खतरनाक है ‘लैंब्डा’ वेरिएंट, मलेशिया ने दी ये चेतावनी

Share on:

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर फ़िलहाल कम हो गया है. लेकिन दुनियाभर में कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है. कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को अब तक का सबसे खतरनाक वेरिएंट माना जा रहा है. वहीं अब अब लैंब्डा वेरिएंट के ज्यादा खतरनाक होने का दावा किया जा रहा है.मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न बताते हुए कहा है कि यह डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है. मंत्रालय ने दावा किया है कि पिछले चार हफ्तों में 30 से अधिक देशों में लैंब्डा वेरिएंट के मामलों का पता चला है.

मलेशियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘लैंब्डा स्ट्रेन पेरू में सबसे पहले पाया गया. यह दुनिया में सबसे अधिक मृत्यु दर वाला देश है.’ मंत्रालय ने आगे कहा कि ब्रिटेन में भी लैंब्डा वेरिएंट का पता चला है. द स्टार ने बताया कि रिसर्चर्स इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यह वेरिएंट ‘डेल्टा की तुलना में अधिक संक्रामक’ हो सकता है.

यूरो न्यूज ने पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (पीएएचओ) के हवाले से बताया कि पेरू में मई और जून के दौरान रिपोर्ट किए गए कोरोनावायरस केस के कुल सैंपल्स में से 82 फीसदी में लैंब्डा पाया गया.