शादी के पहले थैलेसीमिया का टेस्ट कराने की मांग लालवानी के सामने आई

Share on:

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने थैलेसीमिया बीमारी के विषय में कई संस्‍थाओं और डॉक्‍टरों से मुलाकात की और इस बीमारी के विषय में बड़े अभियान की तैयारी की जा रही है। थैलेसीमिया से पीडि़त मरीज को हर थोड़े दिनों में ब्‍लड चढ़ाना पड़ता है लेकिन कोरोना के कारण रक्‍तदाताओं की संख्‍या काफी कम हो गई है जिस पर सांसद लालवानी ने बड़ा अभियान शुरू करने की बात कही है।
सांसद लालवानी से मिलने के लिए मुंबई से विशेष रुप से पहुंचे तोलानी सेवा संकल्‍प के दादा थदराम तोलानी ने सांसद से इस विषय में संसद में कानून बनाने की मांग की है।


सांसद लालवानी ने कहा कि उनसे थैलेसीमिया पर काम कर रहे कई लोगों ने मुलाकात की है और विवाह के पहले ब्‍लड टेस्‍ट अनिवार्य करने की  मांग की गई है जिससे थैलेसीमिया से पीडि़त बच्‍चों का जन्‍म ही ना हो। इस विषय पर सांसद  राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, कानून मंत्री और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को पत्र लिखेंगे।
इंदौर में थैलेसीमिया पर काम कर रहे प्रकाश रोचलानी, शशिकांत लसार आदि भी इस बैठक में पहुंचे थे। सांसद ने सभी से इंदौर में थैलेसीमिया से संबंधित मरीजों की संख्या, इलाज का खर्च और उपलब्ध सुविधाओं पर बात की।
सांसद लालवानी ने कहा कि पूरे प्रदेश में इंदौर में सबसे बेहतर सुविधाएं है लेकिन इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। फिलहाल, इंदौर के निजी अस्‍पतालों में इलाज करवा रहे लोगों को भी सरकारी अस्‍पताल से नि:शुल्‍क दवाई मिलने के विषय में वे अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

हाल ही में एक संस्था के साथ एक एम्बुलेंस भी सांसद जी द्वारा जनसेवा हेतु समर्पित की गई थी , मानव सेवा और सहायता के लिये सदैव कार्यरत रहते है  सांसद लालवानी।