कोरोना में बेसहारा हुए बच्चों के कॉलेज और कोचिंग का खर्च उठाएंगे लालवानी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : सांसद शंकर लालवानी की एक पहल की पूरे देश में तारीफ हाे रही है। दरअसल, कोरोना में माता-पिता या घर के कमाने वाले सदस्‍य को खोने वाले परिवारों के बच्‍चों के स्‍कूल का जिम्‍मा इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने उठाया है। अब इस पहल को आगे बढ़ाते हुए सांसद लालवानी ने बच्‍चों के कॉलेज और कोचिंग की जिम्‍मेदारी भी ले ली है। सांसद शंकर लालवानी द्वारा ShankarLalwani.com पर एक फॉर्म बनाया है जिसमें 100 से ज्‍यादा आवेदन आए है।

सांसद शंकर लालवानी ने मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और गृहमंत्री मा.अमित शाह जी का धन्‍यवाद देते हुए कहा कि ‘सेवा ही संगठन’ भाजपा का मूलमंत्र है और हम सभी बीजेपी कार्यकर्ता देश भर में सेवा कार्य कर रहे हैं और ये भी सेवा का एक प्रयास है।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि हर मुसीबत और कठिन समय का सामना इंदौर ने मिलकर किया है। ऐसे ही कोविड में अपने माता-पिता या घर के कमाने वाले सदस्‍य को खोने वाले बच्‍चों की जिम्‍मेदारी अब इंदौर शहर मिलकर उठाएगा। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि उनकी सामाजिक संस्‍थाओं, स्‍कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्‍थानों से बात हुई है और सभी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।

सांसद शंकर लालवानी ने मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी इस दिशा में लिए गए संवेदनशील निर्णयों के लिए धन्‍यवाद दिया है। कोरोना के कठिन समय में अपनों को खोने वाले परिवार सांसद शंकर लालवानी द्वारा जारी वेबसाइट पर फॉर्म जमा कर सकते हैं। सभी प्राप्‍त आवदेनों की जांच एक कमेटी करेगी और संबंधित स्‍कूल, कॉलेज और कोचिंग से भी बात करेगी। इस कमेटी में सांसद शंकर लालवानी समेत अनिल भंडारी, सावन लड्ढा, आर के शर्मा, यूके झा एवं संदीपन आर्य शामिल है।

रविवार को कमेटी की बैठक हुई जिसमें इंदौर जिले के सभी परिवारों को चिन्हित किया जा रहा है जो इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं। इसके लिए एफएम रेडियो, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं अन्‍य प्रचार- प्रसार के साधनों का इस्‍तेमाल किया जाएगा।