इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज से “आयुष आपके द्वार” अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों को औषधिय पौधों का वितरण किया जायेगा। बताया गया कि अभियान के अंतर्गत वर्षभर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति की जानकारी दी जायेगी। योग से संबंध में जागरूकता लायी जायेगी।
सांसद श्री शंकर लालवानी ने अभियान का शुभारंभ फलबाग उद्यानिकी नर्सरी इंदौर में किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ.राजेश सोनकर, अपर कलेक्टर श्री पवन जैन,सम्भागीय आयुष अधिकारी, डॉ. रमेश भायल, प्राचार्य डॉ. सतीश शर्मा, उद्यानिकी उपसंचालक श्री त्रिलोक चंद्र वास्कले, जिला आयुष अधिकारी डॉ. हिम्मतसिंह डावर, चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ, ग्रामीण, किसान व महिलाऐं उपस्थित थी। इन्हें औषधीय पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में औषधिय पौधों की दैनिक जीवन में महत्ता बताई गयी।