इंदौर (Indore News) : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा खाद्य तेल की मिलावटखोरी के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में खाद्य तेल के व्यापार में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए तथा व्यापार में आ रही परेशानियों और विसंगतियों को हल करने के उद्देश्य से आज इंदौर खाद्य तेल व्यापारी एसोसिएशन के सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सांसद श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर, फूड सेफ्टी ऑफिसर्स की टीम, अन्य संबंधित अधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।सांसद श्री शंकर लालवानी ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे खाद्य तेल के स्वच्छ व्यापार एवं खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए प्रशासन का हर संभव सहयोग करें। उन्होंने कहा कि शासकीय नियमों की आवश्यक जानकारी आज की कार्यशाला के माध्यम से व्यापारियों को दी जा रही है जिससे उनके व्यापार में आ रही विसंगतियां दूर होंगी तथा व्यापारियों को उचित समय भी दिया जाएगा जिससे वह शासकीय नियमों का पालन सुचारु रुप से कर सके और उनके व्यापार को भी हानि ना हो।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि खाद्य तेल के ब्लेंडिंग के दौरान व्यापारीगण वैधानिक प्रावधानों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी जिले में अवैधानिक या अनऑर्गेनाइज तरीके से खाद्य तेल की रीपैकिंग यह रीब्रांडिंग ना करें। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसकी सूचना भी जिला प्रशासन को तत्काल रूप से प्रदान करें, जिस से संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।उन्होंने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि कोई भी रिटेलर खुला तेल विक्रय ना करें। खुले तेल का विक्रय सिर्फ वेंडिंग मशीन के माध्यम से ही किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी खाद्य तेल व्यापारी गण मिलावटखोरी के विरुद्ध प्रशासन का सहयोग करें और जिले में स्वच्छ व्यापार की नजीर पेश करें। तत्पश्चात कार्यशाला के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर द्वारा व्यापारियों को खाद्य तेल के व्यापार के संबंध में शासन द्वारा जारी किए गए नियम एवं प्रावधानों की जानकारी दी गई।