लालू का मेवालाल की नियुक्ति पर वार, कहा- ‘मेवा’ मिलने पर मौन हो गए भाजपाई

Ayushi
Published on:

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे जेडीयू विधायक मेवालाल को बिहार का शिक्षा मंत्री नियुक्ति किए जाने पर नीतीश कुमार और बीजेपी नेतृत्व पर जोरदार निशाना साधा है। ये निशाना लालू ने ट्विटर के माध्यम से किया है। उनका कहना है कि जहां तेजस्वी कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को नौकरियां देने जा रहे थे, वहीं नीतीश ने करप्शन के आरोप को मंत्री बना दिया है।

वहीं बीजेपी के नेता कल तक मेवालाल को खोज रहे थे लेकिन आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हुए हैं। जानकारी के अनुसार, जेडीयू नेता मेवालाल को नीतीश कुमार ने बिहार का शिक्षा मंत्री बनाया है। जिसके बाद से ही वह सवालों से घिरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि मेवालाल पर भागलपुर स्थित सबौर कृषि विश्वविद्यालय के वीसी रहते हुए सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति में धांधली का आरोप है।

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि तेजस्वी जहाँ पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियाँ देने को प्रतिबद्ध था वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया। विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं।

बता दे, इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी हैं। साथ ही बीते मंगलवार को पूर्व आईपीएस अमिताभ दास भी बिहार पुलिस को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने मेवालाल की पत्नी की मौत की भी जांच की मांग की है। वहीं लालू यादव ने भी मेवालाल की नियुक्ति पर नीतीश सरकार को घेरा है। इस मामले पर जेडीयू या बिहार सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।