लालू ने अपने मंत्रियों से कहा इस्तीफा मत देना, नितीश कुमार कल देंगे इस्तीफा, शपथ ग्रहण में नड्डा और शाह के भी आने की सम्भावना

Share on:

पटना। बिहार में राजद और जेडीयू का गठबंधन टूट गया है। इसी सिलसिले में विधायकों का आना भी शुरू हो गया है और थोड़ी देर में नितीश कुमार जेडीयू के विधायकों के साथ सीएम हाउस में एक बैठक करेंगे। सूत्रों की माने तो नितीश कुमार नई सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए कल सुबह 10 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे। जेडीयू कोर कमीटी सूत्रों का दावा है की नितीश कुमार दो अन्य डिप्टी सीएम के साथ शपथ लेंगे।

तेजस्वी यादव ने पटना में राजद की बैठक के दौरान दावा करते हुए, यह कहा की अभी असली खेला होना बाकी है। नितीश को उन्होंने आदरणीय बताते हुए कहा की जो काम पिछले दो दशकों में नहीं हुआ वह काम उनकी सरकार ने काफी कम समय में कर दिखाया है। दूसरी तरफ लालू यादव ने अपने मंत्रियों से इस्तीफा नहीं देने के लिए कहा है।

सूत्रों की मानें तो जो बैठक सुबह 7 बजे होनी थी उसे बदलकर कल सुबह 10 बजे कर दिया गया है। इसी बैठक में नितीश कुमार अपना अंतिम निर्णय लेंगे। बताया जा रहा है की शपथ ग्रहण समारोह में जेपी नड्डा और अमित शाह के भी आने की संभावना है।