मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर की माटी के लाल, वीर सपूत मनीष कारपेंटर जी कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये।

Ayushi
Published on:

राजगढ़(कुलदीप राठौर) –

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर की माटी के लाल, वीर सपूत मनीष कारपेंटर जी कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये। उनकी शहादत पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियो एवं पूरे जिले वासियो ने शौक संवेदना व्यक्त की।

उक्त जानकारी राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोशियल मीडिया के माध्यम से प्रेषित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। एवं कहा कि मध्यप्रदेश को अपने वीर सपूत पर गर्व है।