राखी पर्व पर लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन का ‘फीवर’, दर्शकों की डोर में आमिर बंधेंगे या अक्षय, फैसला कल

Share on:

इस बार रक्षाबंधन को लेकर कुछ ज्यादा ही कन्फ्यूजन की स्थित हो गई है। लोगों से लेकर बाजारों तक रक्षाबंधन पर्व मनाने को लेकर भ्रम है। ऐसे ही बैंकों की 11 और 12 अगस्त की छुट्टी को लेकर ग्राहकों में कंफ्यूजन है। देश के कई शहरों में बैंकों की 11 को तो कहीं 12 अगस्त को हॉलीडे है। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के लिए भी कल का दिन बहुत ही खास है। 11 अगस्त को बॉलीवुड की दो चर्चित फिल्में आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ देश के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दोनों ही अभिनेता आमिर खान और अक्षय कुमार अपनी-अपनी फिल्मों की सफलता को लेकर दर्शकों के फैसले का इंतजार हैं। वहीं दर्शकों में भी लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन देखने को लेकर भी कंफ्यूजन है। हालांकि सिनेमा प्रेमी दोनों ही फिल्मों को देखने के लिए प्लान कर चुके हैं।

पहले बात करते हैं भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन की। ‌इस बार रक्षाबंधन की तिथि और नक्षत्र को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है, क्योंकि सावन की पूर्णिमा दो दिन यानी 11 और 12 अगस्त को है। इस पर देशभर के ज्योतिषियों का कहना है कि भद्रा खत्म होने के बाद पूर्णिमा और श्रवण नक्षत्र का योग, गुरुवार को ही बन रहा है। इसलिए 11 अगस्त की रात में ही राखी बांधना चाहिए। 12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि 7.06 बजे तक रहेगी। कहीं-कहीं पंचांग भेद के कारण 8 बजे तक पूर्णिमा मानी जाएगी, इस कारण शुक्रवार को पूर्णिमा अधिकतम 2 घंटे ही रहेगी। ये ही कारण है कि इस बार रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाना ज्यादा बेहतर है। राखी बांधने के लिए 11 अगस्त को 1 घंटे 20 मिनट का ही मुहूर्त होगा, जो रात 8.25 से 9,25 तक का रहेगा। इस पर्व पर ग्रहों की दुर्लभ स्थिति से बन रहे शुभ योगों के कारण पूरे दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त भी रहेगा। अब बात करते हैं कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन की।

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ की हो रही है। ये फिल्मे दोनों कलाकारों के लिए बॉक्स ऑफिस पर चलना बहुत जरूरी है। आमिर खान की फिल्म का जहां लोग कड़ा विरोध कर रहे है वहीं अक्षय कुमार की पिछली फ्लाप फिल्मों को देखें, तो उनका भी करियर दांव पर लगा हुआ है। बता दें कि अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ‘रक्षाबंधन’ में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Must Read- इंदौर : रक्षाबंधन पर सिटी बसों में मुफ्त सफर कर पाएंगी महिलाएं, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने

की घोषणासिनेमाघरों में अभिनेता आमिर खान और अक्षय कुमार की होगी टक्कर–

कल देश के सिनेमाघरों में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अक्षय कुमार की टक्कर देखी जा रही है। आमिर खान लंबे अरसे बाद फिल्मी पर्दे पर लौट रहे हैं वहीं अक्षय कुमार दो लगातार फिल्में रिलीज होने के बाद फिल्म रक्षाबंधन से उम्मीद लगाए हुए हैं। बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज से पहले ही लोग इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने एक बार फिर से इस पर रिएक्ट किया है और नाराज लोगों से माफी मांगी है। आमिर ने कहा मैं बस अपनी फिंगर्स क्रॉस करके भगवान से दुआ कर रहा हूं। मुझे अपनी ऑडियंस पर बहुत भरोसा है। अगर मैंने किसी चीज से लोगों का दिल दुखाया है, तो मुझे उस बात का दुख है, मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं। जिन्हें ये फिल्म नहीं देखनी है, मैं उस बात की इज्जत करूंगा, और क्या कह सकते हैं। अभिनेता आमिर खान ने दशकों से लाल सिंह चड्ढा देखने की अपील की है। ‌

वहीं अक्षय कुमार भी दशकों से रक्षाबंधन देखने की अपील कर रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार की साल 2022 में दो फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं और दुर्भाग्‍य से दोनों ही फिल्‍में बुरी तरह पिट गई हैं। अब वह अपनी साल की तीसरी फिल्‍म ‘रक्षा बंधन’ लेकर आ रहे हैं। भाई-बहनों के रिश्‍ते पर बनी यह फिल्‍म राखी के मौके पर 11 अगस्‍त को ही रिलीज भी हो रही है। लेकिन इस बार अक्षय कुमार के सामने एक और बड़ी समस्‍या है ‘लाल सिंह चड्ढा’ से टक्‍कर। आमिर खान की फिल्‍म भी रिलीज हो रही है। दोनों फिल्‍मों की एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और आसार साफ हैं कि ‘रक्षा बंधन’ को ‘लाल सिंह चड्ढा’ के सामने झुकना पड़ेगा। अक्षय कुमार की चाहत यही होगी कि वह 2021 में रिलीज ‘सूर्यवंशी’ की सफलता को पहले ही दिन दोहराए, लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। लेकिन अंतिम फैसला दर्शक ही करेंगे। जब तक कल का इंतजार कर लेते हैं।