100 बिस्तर का 18 करोड़ में बनेगा जिला अस्पताल, लालवानी ने किया भूमि पूजन

Share on:

शनिवार को सांसद शंकर लालवानी की उपस्थिति में धार रोड़ स्थित जिला चिकित्‍सालय में नए अस्‍पताल भवन का काम शुरू हुआ। अस्‍पताल का ये नया भवन 100 बिस्‍तरों का होगा और इसे 300 बिस्‍तरों का विस्‍तार दिया जा सकेगा। इस भवन को 17.92 करोड़ रु की लागत से बनाया जाएगा और यहां सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी।


सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इस अस्‍पताल के बनने से पश्चिम क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिलेगी और उन्‍हें इलाज के लिए पूर्वी क्षेत्र में नहीं आना पड़ेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र देपालपुर एवं धार, झाबुआ जैसी जगहों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। सांसद लालवानी ने बताया कि कोविड के समय में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का महत्‍व सभी ने समझा है और उन्‍होंने अधिकारियों से काम समय पर पूरा करने के लिए कहा है।

इस अस्‍पताल के बनने से एमवाय अस्‍पताल पर पड़ने वाला मरीजों का भार कुछ कम होगा और पश्चिमी हिस्‍से में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं मिलेंगी।

इस अस्‍पताल में ओपीडी, विकित्‍सा परामर्श कक्ष, ट्रॉमा यूनिट, प्रसूति विभाग, ऑपरेशन थिएटर समेत कई आधुनिक सुविधाएं होंगी।

इस अवसर पर विधायक मालिनी गौड़ समेत वरिष्‍ठ चिकित्‍सक एवं अधिकारी मौजूद थे।