लक्ष्य सेन ने विश्व बैडमिंटन में उलटफेर किया, तीसरे दौर में श्रीकांत, सिंधु, सात्विक और चिराग

Mohit
Published on:

धर्मेश यशलहा

मंगलवार का दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए 26वीं विश्व बैडमिंटन स्पर्धा में मंगल,रहा, स्पेन के हुएल्वा में स्पर्धा के तीसरे दिन भारत के 5मैच हुए जिसमें से 4मैचोंमें जीत मिली,20 वर्षीय लक्ष्य सेन ने दूसरे दौर में 15वें क्रम के जापान के केंता निशिमोतो को एक घंटे 22 मिनट के कड़े संघर्ष में 22-20,15-21,21-18 से हराकर उलटफेर किया और अपने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के अवसर बढा लिए, 12वें क्रम के किदांबी श्रीकांत ने भी पहला गेम हारने के बाद चीन के लि शि फेंग को 1घंटे 9मिनट में 15-21,21-18,21-17 से हराया,

छठवें क्रम की पी.वी.सिंधु ने अपने विश्व खिताब को बचाने के लिए आसान जीत से शुरुआत की, विश्व नंबर सात सिंधु की असली परीक्षा तो 16दिसम्बर को तीसरे दौर से शुरु होगी, सिंधु को नवें क्रम की थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवोंग से खेलना है , आठवें क्रम के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी प्रिक्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
एक साथ तीनों कोर्ट्स पर भारतीय खेले और जीते

14दिसम्बर को भारतीय खिलाडियों के मैच एक के बाद एक और एक साथ तीनों कोर्ट्स पर भी हो गए,लक्ष्य सेन का मैच कितना लंबा चला राय इसी से मालूम होता है कि पास के कोर्ट में सात्विक साईंराज और चिराग का, फिर पी.वी.सिंधु का मैच भी हो गया एवं लक्ष्य का मैच चलता रहा,लक्ष्य सेन एवं सात्विक और चिराग को पहले गेम में एक साथ 20-18 की बढ़त मिली,20-20 भी हुआ, दूसरे गेम में भी 12-11 स्कोर दोनों ही कोर्ट पर एक साथ हुआ,

लक्ष्य सेन और केंता निशिमोतो के बीच पहला गेम 31मिनट चला,कभी लक्ष्य तो कभी 27 वर्षीय केंता आगे हुए,3,5,9,10,14,18और 20पर बराबरी हुई, लक्ष्य ने 16-18 को 20-18किया, दूसरे गेम में 14-14 और 15-17के बाद लक्ष्य ने जीत सौंप दी, तीसरे गेम में अधिकतर लक्ष्य ही 3-0,7-4,13-10,17-15और 19-16से आगे रहे, लक्ष्य को अब ग्वाटेमाला के 35 वर्षीय केविन कोर्डोन से खेलना है जिनकी 43वीं विश्व रैंकिंग हैं, वे टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल खेलकर सनसनी फैला चुके हैं,
विश्व नंबर 14 किदांबी श्रीकांत ने दूसरा गेम 11-9, 15-9,17-12और 18-14 की बढ़त लेकर जीता, तीसरे गेम में श्रीकांत 7-10,9-11और 10-13 से पीछे रहने के बाद 13-13 कर एवं 17-14की बढ़त बनाकर जीते,
फिर चीनी से ही मुकाबला

श्रीकांत को अब फिर चीन के ही 25वर्षीय लु गुआन झु तीसरे दौर समें खेलना है, विश्व नंबर 27 लु ने चौथे क्रम प्राप्त ताईपेई के चोयु तैन चेन को 14-21,21-15,21-15 से हराकर उलटफेर किया, रुकी चोयु पर यह पहली जीत हैं, श्रीकांत,लु को 28 मार्च 2019 को भारतीय खुली स्पर्धा में 21-11,21-16 से हरा चुके है,

पी.वी.सिंधु ने विश्व नंबर 72 स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को मात्र 24मिनट में 21-7,21-9 से हराया, सिंधु ने पहला गेम 16-4 की बढ़त लेकर 10मिनट में ही जीत लिया, दूसरे गेम में भी सिंधु 6-0,11-1और 14-3से आगे होकर जीती,

सिंधु की असली परीक्षा अब

सिंधु और आल इंग्लैंड उपविजेता पोर्नपवी चोचुवोंग के बीच अब तक सा मुकाबले हुए हैं, पिछले दो मैच पोर्नपवी जीती है,3दिसम्बर को ही विश्व टूर फाइनल्स-2021 स्पर्धा के समूह लीग मैच में पोर्नपवी 21-12,19-21,21-14 से जीती है, आल इंग्लैंड सेमीफाइनल में तो पोर्नपवी 21-17,21-9से जीत गई थी,स्काटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर ने 15वें क्रम की सिंगापुर की येओ जिआ मिन को 21-15,8-21,21-15 से हराया
पहले गेम में जोरदार संघर्ष

विश्व नंबर 9 सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने विश्व नंबर 31ताईपेईके ली झे-हुई और योंग पो-हसुअन 42मिनट में 27-25,21-17 से हराया, 23मिनट चले पहले गेम में सात्विक और चिराग 11-10से 20-17से आगे हुए,20-20के बाद भारतीय जोड़ी ने तीन गेम पाइंट बचाते हुए 24-24किया, फिर ताईपेई जोड़ी ने दो बार गेम पाइंट बराबरी की, दूसरे गेम में 10-9के बाद 10-11से भारतीय जोड़ी पीछे हुई,15-13,17-14और 18-15की बढ़त लेकर जीत गए,अब आठवें क्रम के सात्विक और चिराग नवें क्रम के मलेशिया के ओंग येव सिन और तेओ ईइ यि से खेलेंगे, दोनों के बीच अब तक हुए चार मैचों में दोनों ने 2-2 मैच जीते हैं, भारत के सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख मिश्रित युगल के दूसरे दौर में नवें क्रम की मलेशिया के तान कैन मिंग और लाई पेई जिंग से 8-21,18-21से 35मिनट में हार गए, पहला गेम तो मात्र 12 मिनट में हो गया, छठवें क्रम के इंग्लैंड के मार्कुस एलिस और लारेन स्मिथ की जोड़ी दूसरे दौर में बाहर हो गई,

चौथे दिन दूसरे दौर में भारत के तीन मैच ही हैं