“लक्ष्मी” ने टीवी पर मचाई धूम, इतिहास में पहली बार 6.3 करोड़ लोगों ने देखी फिल्म

Share on:

बोलीवुड में खिलाडी के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार आए दिन सुर्ख़ियों में रहते है। इन दिनों वह अपनी फिल्म लक्ष्मी को लेकर अब तक सुर्ख़ियों में है। दरअसल,फिल्म लक्ष्मी ने टीवी के इतिहास में पांच साल में सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल की है। बताया जा रहा है कि 21 मार्च के दिन यह फिल्म पहली बार टीवी चैनल में टेलीकास्ट हुई थी।

जिसमें स्टार गोल्ड चैनल पर ये फिल्म रात 8 बजे आई जिसमें अब तक कुल 6.3 करोड़ लोगों ने अपने टीवी में यह फिल्म देखी। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है क्योंकि अब तक किसी ने भी इतनी बड़ी संख्या में कोई फिल्म नहीं देखी है। बात करें इस फिल्म की तो इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी ने काम किया है। इस फिल्म का राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशन किया गया है।

आपको बता दे, टीवी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में टॉप टेन में 9 फिल्में ऐसी हैं, जिनका प्रसारण स्टार गोल्ड पर हुआ था। इसमें से लक्ष्मी फिल्म को टीवी पर दर्शकों का जो प्यार मिला है। इस फिल्म में अक्षय ने एक ऐसे आदमी का किरदार निभाया है, जिसके ऊपर एक किन्नर भूत की आत्मा बस जाती है। फिल्म में लिंगभेद और किन्नरों की समस्या को दिखाया गया है और इस मुद्दे पर लोगों को जागरुक करने की जरूरत पर प्रकाश डाला गया है।