नीतीश कुमार ने डंके की चोट पर कहा ”मुझे हर हाल में हटाना चाहते हैं शराब के धंधेबाज’

Share on:

बिहार में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सभी पार्टी ने अपना प्रचार तेज़ कर दिया है। हाल ही में कांग्रेस द्वारा अपना घोषणा पत्र जारी किया गया। जिस में शराबबंदी की की बात का उल्लेख था। इस बात से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। हाल में ही सीएम नीतीश पर शराबंदी को लेकर तेजस्वी यादव और चिराग पासवान ने हमले बोले है। शुक्रवार को जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक चुनावी सभा को संबोदित करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को सख्ती से क्यों नहीं लागू करवा पाए? आज बिहार की यह हालत हो गई है कि बिहारी रोजगार के अभाव में मजबूरन शराब की तस्करी कर रहे हैं।

इस पर नितीश कुमार ने दो टूक जवाब देते हुए कहा ही कि सरकार के शराबबंदी के फैसले से शराब माफिया और उनसे मिले हुए लोग परेशान हैं और किसी भी हाल में उन्हें सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं। लखीसराय में आयोजित सभा में नितीश ने कहा हमने वादा किया था कि शराबबंदी लागू करेंगे। सरकार में आए तो कर दिया। अब इससे बौखलाए शराब माफिया उन्‍हें सत्‍ता से हटाना चाहते हैं। उन्होंने अपने भाषण को जारी रखते हुए आगे कहा की बिहार में शराबबंदी के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है और जो ऐसा कर रहे यही वो खुद शराब के धंधेबाज हैं और इस कानून से खिलाफ माहौल बनाने में लगे हैं।

भाजपा सांसद रविकिशन ने कहा कि चुनाव और राजनीती में चिराग इतनी ओछी बात ना करे। मैं बिहार को 20 साल से जानता हूं। बिहार शराब की वजह से बर्बाद था. नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बादी से बाहर निकाला।चिराग को नीतीश कुमार से माफी मांगनी चाहिए।