लखीमपुर हिंसा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, कल होगी सुनवाई

Share on:

नई दिल्ली। लखीमपुर की घटना (Lakhimpur Violence) सियासी मोड़ लेने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। इसी कड़ी में अब ने स्वतः संज्ञान लिया है। बता दें कि, अदालत में इस मामले की सुनवाई कल यानी गुरुवार को प्रधान न्यायाधीश की अदालत में होगी। गौरतलब है कि, उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा की घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई को लेकर लगातार मांग उठ रही है। लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में आठ लोगों की जान चली गई थी।

ALSO READ: Indore News : लाइन लास बढ़ा तो खतरे की घंटी समझे बिजली इंजीनियर..

बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का हवाला देते हुए कहा था कि उच्चतम न्यायालय को इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कदम उठाना चाहिए। इसके अलावा इस घटना को लेकर उच्चतम न्यायालय को मंगलवार को एक पत्र लिखकर तीन अक्टूबर की इस घटना के मामले में शीर्ष अदालत की निगरानी में उच्चस्तरीय न्यायिक जांच का अनुरोध भी किया गया था।

दो अधिवक्ताओं ने पत्र लिखकर प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण से अनुरोध किया है कि इसे जनहित याचिका के रूप में लिया जाए ताकि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जा सके। बता दें कि, इसमें गृह मंत्रालय और पुलिस को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने तथा घटना में कथित रूप से शामिल लोगों को दंडित करने की भी मांग की गयी है।