नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामला दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कल शुक्रवार तक उत्तर प्रदेश सरकार को विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए जाने के बाद पुलिस एक्शन में आती दिख रही है। दरअसल आज गुरुवार को दो लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद अब केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच बुलाया गया है। बता दें कि, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
ALSO READ: IPL में मिले दो दिल, दीपक चाहर ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज़
बता दें लखीमपुर पुलिस ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को तलब किया है। आशीष को शुक्रवार सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच में बुलाया गया है। गौरतलब है कि, इससे पहले लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में आशीष पांडे और लव कुश को हिरासत में ले लिया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना में आशीष पांडे और लव कुश भी शामिल थे और दोनों घायल भी हुए थे। अभी भी आईजी रेंज लक्ष्मी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।
आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने बताया कि दो लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दोनों से पूछताछ में कई सारे सबूत और साक्ष्य मिले हैं। घटना में शामिल तीन आरोपियों की जानकारी मिली है जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मौके से खोखे भी बरामद हुए हैं जिनकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।