इंदौर 14 अक्टूबर, 2021
इंदौर की साक्षी बागडी, खुशी गौड़, हर्षिता चौहान, दिव्या कुवाले, महिमा मिश्रा, लविष्का केसरिया, माधवी केसरिया, एकता गायकवाड तथा निकिता गायकवाड बेहद खुश थी। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना से हमे जीवन में नयी रोशनी दी है। हमें अब अपने भविष्य की चिंता नहीं है। मुख्यमंत्री जी हमारे मामा बनकर हमारी पढ़ाई लिखाई शादी तथा आदि की भी इस योजना के माध्यम से व्यवस्था कर रहे हैं।
ALSO READ: इंदौर का नर्मदा प्रोजेक्ट लिख रहा है अपनी बर्बादी की कहानी
इन बालिकाओं का कहना था कि अब हम अपने परिवार में बोझ नहीं बल्कि वरदान है। हमारे माता-पिता को अब हमारी ज्यादा चिंता नही हैं। पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था मुख्यमंत्री जी द्वारा की जा रही है। यह सभी बालिकाएं आज कलेक्टर कार्यालय में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के अंतर्गत एकत्रित हुई थी। जिले में इनके जैसी दो हजार 693 बलिकाएं हैं, जिन्हें आज मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा के लिये 71 लाख 52 हजार रूपये की राशि इनके खाते में जमा की है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत आज मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य तथा गुरूमूर्ति आनंदमयी माँ की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण भी उक्त बालिकाओं को दिखाया गया। साथ ही यह कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था जिले की सभी आगंनवाड़ी केन्द्रों में की गयी थी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आज जिले के कुल दो हजार 693 बालिकाओं के खातों में 71 लाख 52 हजार रूपये की राशि जमा की गयी। जिले में इस योजना के अंतर्गत वर्तमान में लगभग पौने दो लाख बालिकाओं को लाभांवित किया जा रहा है।