इंदौर जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, मंत्री सिलावट और सांसद लालवानी भी रहे उपस्थित

Share on:

इंदौर 2 मई 2023: इंदौर जिले में लाड़ली लक्ष्मी दिवस के अवसर पर आज लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का उमंग और उत्साह के साथ जगह-जगह आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले में सभी 312 ग्राम पंचायतों, 9 नगर परिषदों, 4 जनपद पंचायत मुख्यालयों और जिला मुख्यालय पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में जिले की लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं ने उत्साह और उमंग के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में चयनित लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में नगर परिषद सांवेर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तरह जिले का मुख्य कार्यक्रम रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित किया गया यह कार्यक्रम सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया।

जिले में आयोजित कार्यक्रमों में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का पूजन किया गया। साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रमों में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं ने उत्साह और उमंग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। जिले में इन कार्यक्रमों में भोपाल से प्रसारित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। सांवेर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरूआत कर बालिकाओं के जन्म को वरदान बनाया है। समाज में अब बालिकाओं का जन्म होने पर खुशियां मनाई जाती है। समाज में बालिकाओं के प्रति मान-सम्मान की वृद्धि हुयी है।

 

इसी तरह इंदौर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना देश की आदर्श योजना है। इसका अनुकरण अब दूसरे राज्य भी करने लगे हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन से बालिकाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति मजबूत बनी है। उनका सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और उनकी अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था इस योजना में की गयी है। कार्यक्रम में बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. सी.एल. पासी तथा संध्या व्यास, कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।