Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना में आया ये नया अपडेट, इन पात्र महिलाओं को मिलेगी 7वीं किस्त की राशि, ऐसे करें चेक

Share on:

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना बनाई थी, जिसमें करीब 1 करोड़ 32 लाख लाडली बहनों को हर महीने 1000 रूपए दिए जा रहे थे। इसके बाद लाड़ली बहना की किस्त CM शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ा कर 1200 कर दी थी। इसके बाद अब मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा कर दी है कि इस महीने की 10 तारीख को लाडली बहनों को 1500 रुपए की राशि दी जाएगी जो डीबीटी के जरिए बैंक खाते में ट्रांसफर होगी।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम बीजेपी के पक्ष में आए है, लेकिन सीएम पद का दावेदार कौन होगा इसका अभी तक चेहरा साफ नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें लाडली बहना योजना की अगली किस्त जो की दिसंबर महीने में लाडली बहनों को मिलने जा रही है वह 10 दिसंबर को एक करोड़ 32 लाख लाडली बहनों के बैंक खातों में CM शिवराज DBT के माध्यम से डालेंगे।

लाडली बहना योजना का तीसरा चरण जल्द होगा शुरू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को ये जानकारी दी है कि जो महिलाएं आवेदन करने से छूट गई हैं। बात दें उन महिलाओं के भी फॉर्म जल्दी भरे जाएंगे और इसके लिए आपको अपने समग्र ID से आधार कार्ड लिंक और परिवार आईडी से मोबाइल नंबर अपडेट करना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज में समग्र आईडी, आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर इनकी जरूरत पड़ेगी।

ऐसे चेक करें सूचि में अपना नाम

  • सबसे पहले लाडली बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप मेनू में जाकर अंतिम सूची वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  •  उसके बाद जैसे ही अंतिम सूची वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें।
  • इसके बाद ओटीपी दर्ज करने के बाद नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको पात्र महिलाओं की सूची वाले बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना जिला का नाम, जनपद पंचायत का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, और गांव का नाम चयन करें।
  • इस प्रकार आप अपने गांव अनुसार पात्र सूची में नाम चेक कर सकते हैं।
  • इस लिस्ट में उन महिलाओं का नाम होगा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को सातवीं किस्त की राशि दी जाएगी।
  • ये लिस्ट हर महीने बदलती रहती है इसलिए आपको हर महीने एक लिस्ट में नाम चेक करते रहना है।