भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले। अभी चुनाव की तारीखों का एलान भी नहीं हुआ है, लेकिन सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जुलाई को इंदौर में लाड़ली बहनों के प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना की दूसरी क़िस्त जारी कर दी थी।
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया था कि, 25 जुलाई से एक बार फिर लाड़ली बहना योजना के फार्म भरे जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में मिल रही राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रूपये प्रतिमाह तक किया जाएगा। साथ ही महिलाओं को आजीविका मिशन में अवसर उपलब्ध करा कर उनकी आमदनी हर माह दस हजार रूपये तक की जायेगी। CM ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में अब वैवाहिक पात्र महिलाओं की न्यूनतम आयु 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया था कि, साथ ही ट्रेक्टर वाले परिवारों की महिलाओं को भी योजना में शामिल किया गया है। इन पात्र महिलाओं के आवेदन-पत्र जमा करने का सिलसिला 25 जुलाई से प्रारंभ किया जायेगा। आवेदन पत्र भरने का सिलसिला 25 जुलाई 2023 से शुरू होकर 20 अगस्त तक जारी रहेगा। पहले इस योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं की उम्र 23 साल से ऊपर की रखी गई थी, लेकिन अब इसे कम करके 21 साल कर दिया है।
मतलब अब 21 साल से ऊपर की महिलाएं आवेदन कर सकती है। सभी को आवेदन करवाने से पहले केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा। इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश की महिलाओं को मिलेगा जिसके लिए महिला विवाहित होना चाहिए और उनकी आयु 21 से 60 वर्ष के माध्यम होना चाहिए। उनकी वार्षिक आय 2,50,000 अधिक न हो।