Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर, अगली किस्त पर आया नया अपडेट, इस दिन खाते में आएंगे 1250 रुपए

Share on:

Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर के दिन विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में बीजेपी को बंपर जीत हासिल हुई है, इसके बाद पूरे देशभर में लाड़ली बहना योजना की खूब चर्चा होने लगी है। ऐसे में बीजेपी की प्रचंड जीत का श्रेय CM शिवराज सिंह चौहान अपनी प्यारी बहना को दे रहे है। बहनों को इस जीत के लिए मुख्यमंत्री ने धन्यवाद भी दिया है। जानकारी के मुताबिक बता दें चुनाव के परिणाम के बाद इस योजना की अगली किस्त को लेकर कयास लगाए जा रहे है।

ऐसे में इस योजना को लेकर संभवना जताई जा रही है, कि आने वाले हफ्ते में इस योजना की 7वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि इस योजना के घोषणा के अनुसार हर महीने की 10 तारीख को किस्त जारी होती है। वहीं अब चुनाव के परिणाम बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने इस बात के संकेत दिए थे कि अब तारीख नजदीक आ रही है, एक-एक बात पूरी होगी।

दिसंबर में इस दिन जारी होगी अगली किस्त

दरअसल, लाड़ली बहना योजना CM शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले मई में शुरू की थी, जिसमें 21 से 60 साल की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था, इस योजना की पहली किस्त 10 जून को जारी की हुई थी, इसके बाद रक्षाबंधन पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। अब इस योजना से महिलाओं को हर साल 15000 रुपए का लाभ मिलेगा।

बता दें अब तक इस योजना की 6 किस्तें जारी हो चुकी है और अब दिसंबर में 7वीं किस्त जारी की जानी है। घोषणा के अनुसार ये राशि हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है, लेकिन नवंबर में चुनाव की तैयारी और दिवाली के त्यौहार के चलते समय से पहले 4 नंवबर को ही किस्त जारी कर दी गई थी और अब लाड़ली बहनों को 7वीं किस्त कब जारी होगी इसका इंतजार कर रही है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगले हफ्ते ये किस्त जारी हो सकती है, क्योंकि आचार संहिता अब खत्म हो चुकी है और भाजपा सर्कार सत्ता में वापसी करने में कामयाब हो चुकी है, हालांकि अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।