Ladli Behna 3rd Installments : लाडली बहना को रक्षाबंधन का बड़ा तोहफा, CM shivraj आज डालेंगे बहनों के खाते में तीसरी किस्त, जानिए कितनी होगी रकम 1000 या 1250?

Shivani Rathore
Published on:

Ladli behna yojana, CM Shivraj, Ladli Behna 3rd Installments : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को सीएम शिवराज एक बार फिर रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा देने जा रहे है।बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार की ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत मुख्यमंत्री आज अपने रीवा दौरे के दौरान सभी लाड़ली बहनों के खाते में 1000 रुपए राशि की तीसरी किश्त सभी के खाते में ट्रांसफर  करेंगे।

1.25 करोड़ बहनों को भेजेंगे 1209 करोड रुपए

लाड़ली बहना योजना की तीसरी किश्त रीवा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के दौरान बहनों को अंतरित की जायेगी, जिसकी कुल राशि 1209 करोड रुपए बताई जा रही है। बता दे कि आज दोपहर 1:00 बजे होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम शिवराज 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही शिवराज कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों से सीधा संवाद भी करेंगे। कयास तो यह भी लगाए जा रहे है की इस दौरान सीएम शिवराज कोई नई घोषणा का ऐलान भी कर सकते हैं।

सभी वार्ड-पंचायती जुड़ेंगे वर्चुअल

हर महीने की तरह इस बार भी कार्यक्रम से पहले सीएम शिवराज द्वारा कार्यक्रम की समीक्षा की गई थी। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि प्रदेश के सभी वार्ड और पंचायती लाड़ली बहना योजना के इस आयोजन में वर्चुअल जुड़ेंगे। इसके अलावा हर बार की तरह इस महीने भी लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित रंगोली, लोक गीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियों का कार्यक्रम आयोजित कर बड़ी धूमधाम के साथ उत्सव मनाया जाएगा।

दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन जारी

गौरतलब है कि प्रदेश की जो भी लाड़ली बहना अपना आवेदन करने से चूक गई थी उनके लिए शिवराज सरकार ने एक बार फिर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया है जो दूसरे चरण के लिए 20 अगस्त तक जारी रहेगी। इस दूसरे चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान 21 से 23 वर्ष की महिलाएं भी आवेदन कर सकेगी। उसके लिए आप अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भर सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते है।