1 दिन में चमकी मजदूर की किस्मत, उधर पैसों से लिया लॉटरी का टिकट, बन गया करोड़पति

Deepak Meena
Published on:

कहते हैं ना जब किस्मत चमकती है तो बिल्कुल भी आवाज नहीं होती यूं तो इंसान हमेशा ही अपनी किस्मत को आजमाने में लगा हुआ रहता है। लेकिन रातों-रात किस्मत चमकना हर किसी के नसीब में नहीं होता। लेकिन आज हमें कैसे इंसान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो दूसरों के खेतों में बिहारी मजदूरी कर अपने बाल बच्चों को पालता है और अपना घर परिवार चलता है।

लेकिन आज यह इंसान करोड़पति बन चुका है जी हां आपने सही सुना। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मजदूर भास्कर माजी की जो कि, पश्चिम बंगाल के जिले मंगलकोट के खुरतुबापुर गांव के रहने वाले हैं जो पिछले 10 सालों से लॉटरी टिकट खरीद कर अपनी किस्मत पर दाव खेल रहे थे। अब इस मजदूर की किस्मत ऐसी चमकी की सीधा एक करोड़ का इनाम मिला है।

दूसरों के खेतों में धार की कर रोजी-रोटी कमाने वाला भास्कर माजी अब करोड़पति बन चुका है। यह खबर मिलने के बाद पूरे गांव में जश्न का माहौल है सभी भास्कर और उसके परिवार वालों को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि भास्कर ने रविवार को 40 किसी और से उधार लेकर यह टिकट खरीदा था और अगले ही दिन दोपहर में वह करोड़पति बन गया।

लॉटरी की टिकट के बारे में भास्कर ने बताया कि बकरी चराने के लिए वहां बस स्टैंड आया था लॉटरी टिकट खरीदने का उसे शुरू से ही शौक रहा है तो अपने पहचान वाले से ₹40 उधार लेकर उसने टिकट खरीदा उसे भी नहीं पता था कि उधर लिए पैसे उसकी इस तरह से किस्मत को बदल देंगे। उधर के पैसे से टिकट लेकर भास्कर घर आ गया और जब उसे पता चला कि इनाम में उसका लॉटरी टिकट आया है और उसे करोड़ का इनाम लगा है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

इस पूरे वाक्य के बारे में लॉटरी टिकट बेचने वाले का कहना है कि उन्हें काफी ज्यादा खुशी है कि लॉटरी के टिकट से कोई मजदूर करोड़पति बना है और वहां भी उनके गांव का पिछले 10 साल से भास्कर जब भी पैसे रहते हैं लॉटरी का टिकट खरीद लिया करता था आज उसकी किस्मत चमक गई है या सभी के लिए बड़ी बात है। भास्कर कहते हैं कि इन पैसों का इस्तेमाल घर बनाने के लिए बेटियों के शादी के लिए और कर्ज निपटने के लिए करेंगे और कुछ जमीन खरीदेंगे।