IPL LIVE : राहुल ने जड़ा सीजन का पहला शतक, बैंगलोर को मिला 207 रनों का टारगेट

Akanksha
Published on:

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2020 के छठे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 206 का एक पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. पंजाब के लिए कप्तान के.एल. राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेलीं. इस IPL सीजन में यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया पहला शतक है. राहुल ने कुल 132 रन बनाए.

के.एल. राहुल ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 7 जबरदस्त छक्के लगाए. वहीं निकोलस पूरण ने 18 गेंदों में 17 जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 20 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया. बैंगलोर की ओर से युजवेंद्र चहल ने एक जबकि शिवम दुबे ने 2 विकेट हासिल किए. बैंगलोर को यह मैच अपने नाम करने के लिए 207 रन बनाने होंगे.