IPL LIVE : पहले गेंदबाजी करेंगे पंजाब के किंग्स, टॉस हारे कोलकाता के राइडर्स

Akanksha
Published on:

IPL 2020 का 46वां मुकाबला आज के.एल. राहुल की कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब और इयॉन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. किंग्स इलेवन पंजाब आज के मैच में चाहेगी कि वह जीत का पंच लगाए. बता दें कि पंजाब ने अपने पिछले चारों मुकाबले जीते हैं और इसी का नतीज़ा है कि वह अब भी प्ले ऑफ़ की रेस में बनी हुई है. वहीं कोलकाता भी इस रेस में शामिल है और वह इसे पंजाब के ख़िलाफ़ जीत दर्ज कर और भी धार देना चाहेगी. बता दें कि कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में दमदार दिल्ली को 59 रनों से हराया था.

बता दें कि फिलहाल शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेलें जाने वाले इस मुकाबले के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…

किंग्स इलेवन पंजाब…

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.

कोलकाता नाइट राइडर्स…

शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान) दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्गुसन, प्रसिद्ध कृष्णा.