श्योपुर। मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में पिछले कई दिनों से चीतों की मौत के मामले सामने आ रहे है। दूसरे देश से लाए गए चीतों में से कई चीतों की अभी तक मौत हो चुकी है। कुनो नेशनल पार्क में अब पर्यटक चीतों का दीदार नहीं कर पाएंगे। लगातार हो रही चीतों की मौतों की वजह से कुनो नेशनल पार्क के अफसर चिंता में हैं। अब चीतों को खुले जंगल से पकड़ कर बाड़े में शिफ्ट किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अब चीतों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसी वजह से चीतों को जंगल से अब बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है। कूनो में अब तक 5 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है। इसी बीच 3 चीतों में संक्रमित पाए गए, जिसने वन विभाग की नींद उड़ा दी। बता दें कि, चीता प्रोजेक्ट भारत सरकार का बेहद महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। स्वास्थ परीक्षण के लिए इन चीतों को खुले जंगल से पकड़ कर बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, भारत की धरती पर जब 70 साल के बाद चीतों ने दौड़ लगाई तो सभी के चेहरों पर खुशी की लहर देखने को मिली थी, लेकिन पिछले कुछ ही महीनों में 8 चीतों की मौत ने देशवासियों की इन खुशी को छीन लिया है। लगातार हो रही चीतों की मौतों की वजह से कुनो नेशनल पार्क के अफसर चिंता में हैं। अब चीतों को खुले जंगल से पकड़ कर बाड़े में शिफ्ट किया गया है। चीतों की पहचान के लिए उनके गले में कॉलर आई डी लगाई गई है। बताया जा रहा है कि चीतों के गले से ये आई डी हटाई जाएगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका की सरकार के बीच एक डील हुई, जिसके तहत पिछले साल नामिबिया से भारत चीते लाए गए थे।