उत्तरखंड के हरिद्वार में 27 फरवरी से कुम्भ लगने जा रहा है, और इस बार का कुंभ 2021 काफी अलग होने जा रहा है जिसकी तैयारी बड़े जोरो शोरो से जारी है। इस बार के कुम्भ की तैयारी के अंतिम रूप को देखने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार दौरे पर निकले है और साडी तैयारियों का जायजा ले रहे है। इस बार का कुम्भ इसलिए खास है क्योकि साल 2020 में आई कोरोना महामारी के कारण इसकी सारी तैयारी की जा रही है।
वहीं कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला पास जारी किए जाएंगे। बिना पास के किसी को कुंभ मेले में एंट्री नहीं मिलेगी। इसको लेकर हरिद्वार के डीएम सी. रविशंकर का कहना है कि कुंभ मेले में एंट्री के लिए श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। जिसके तहत आरटीपीसीआर रिपोर्ट, मेडिकल सर्टिफिकेट और पहचान पत्र को संबंधित पोर्टल (वेबसाइट) पर अपलोड करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही कुंभ मेला पास जारी किया जाएगा। कुंभ ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 70 हजार टीके की डिमांड की गई है।
कुंभ मेला ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के लिए haridwarkumbhmela2021.com पर जाना होगा। साथ ही इस पर मेडिकल प्रमाणपत्र और पहचान पत्र अपलोड करना होगा। जिसके बाद ही ऑनलाइन पास जारी किए जाएंगे।
खास बात ये है कि कोरोना के चलते केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी के बाद मेला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी स्टैंडर्ट ऑपरेटिंग प्रोसीजर में बताया गया है कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. इसके साथ ही कुंभ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। चेहरे पर मास्क पहनना, सैनिटाइजेशन सहित सभी प्रकार के कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा।