राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बनाई टास्क फ़ोर्स
दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर के पास फायरिंग
लोकसभा चुनाव: SP- BSP के उम्मीदवारों की सूची जारी
जम्मू से श्रीनगर हवाई मार्ग से जाएगी सेना
जवानों की शहादत पर राजनीति कर रही कांग्रेस: अमित शाह
पुलवामा से भी बड़े हमले का अलर्ट, जैश के निशाने पर सेना
गांगुली का बड़ा बयान, पाक के साथ खत्म करो सभी रिश्ते
जोधपुर HC से आसाराम को झटका, जमानत अर्जी खारिज
नहीं रहे मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या
स्वाइन फ्लू के लिए इंदौर में खुलेगा वायरोलॉजी लैब: कमलनाथ
कर्नाटक: आज शपथ लेंगे कुमार स्वामी, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल
Posted on: 23 May 2018 03:37 by Ravindra Singh Rana
कर्नाटक: जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन के बाद कुमार स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और सोनिया से सोमवार को मुलाकात की, बुधवार को कुमार स्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के सपथ लेने की जा रहे है। कुमारस्वामी की ताजपोशी की तैयारियां पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जेडीएस नेता बुधवार की सुबह चामुंडी मंदिर जाकर माता के दर्शन पूजन के साथ आशीर्वाद लेंगे। डिप्टी CM परमेश्वर की सपथ लेंगे।
कुमारस्वामी 8.45 बजे चामुंडी हिल्स स्थित चामुंडी मंदिर जाएंगे और इसके बाद 12.30 बजे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एयरपोर्ट बेंगलुरु पहुंचेंगे. कुमारस्वामी शाम को 4.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
आज बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कुमारस्वामी 24 मई को विधानसभा में बहुमत साबित करके दिखायेंगे। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद कैबिनेट विस्तार होगा। सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों में कैबिनेट में जगह को लेकर भी बातचीत फाइनल हो चुकी है। कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 विधायकों को कैबिनेट में जगह मिलने के सम्भावना है।
ये दिग्गज होंगे शामिल
स्वामी के मुख्यमंत्री समारोह में शामिल होने वाले विपक्ष के दिग्गजों नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा बीएसपी प्रमुख मायावती, सपा नेता अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, डीएमके नेता कनिमोझी समेत कई दिग्गज नेता शामिल होने जा रहे है। स्वामी ने सभी क्षेत्रीय नेताओं को व्यक्तिगत तौर पर समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. बता दें कि तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए पहले ही बेंगलुरु चुके है।