कुलभूषण जाधव ने रिव्यू पिटीशन फाइल करने से किया इनकार

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कूलभूषण जाधव को लेकर बुधवार को पाकिस्तान ने नया दावा किया| दावे में पाकिस्तान ने कहा कि कूलभूषण जाधव ने अपनी फांसी की सजा के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर करने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, जाधव ने अपनी पेंडिंग दया याचिका पर टिके रहने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार अनुसार, पाकिस्तान के एडिशनल अटॉर्नी जनरल अहमद इरफान ने बुधवार को यहां साउथ एशिया डीजी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये दावा किया।

एडिशनल अटॉर्नी जनरल ने बताया कि 17 जून 2020 को कूलभूषण जाधव को उनकी फांसी की सजा पर रिव्यू पिटीशन दायर करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने अपने कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया। उन्हें दूसरा काउंसलर एक्सेस देने का प्रस्ताव भी दिया गया है।

बता दे कि मार्च 2016 में पाकिस्तान ने कुलभूषण को गिरफ्तार किया था और 2017 में उन्हें फांसी की सजा दे दी। इस बीच सुनवाई में कुलभूषण को अपना पक्ष रखने के लिए कोई काउंसलर भी नहीं दिया गया था। आईसीजे ने जुलाई 2019 में पाकिस्तान को जाधव को फांसी न देने और सजा पर पुनर्विचार करने का आदेश दिया। लेकिन तब से अब तक पाकिस्तान ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।