कुलभूषण जाधव मामला : विदेश मंत्रालय बोला- राजनयिक चैनल के जरिये पाकिस्तान के सम्पर्क में हैं

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। गुरुवार को विदेश मंत्री ने जानकारी दी कि भारत ने पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने में भारतीय वकील की मदद मुहैया कराने के लिए कहा है। वही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक वर्चुअल ब्रीफिंग में कहा कि राजनयिक चैनल के माध्यम से हम पाकिस्तान के संपर्क में हैं। हम आइसीजे के फैसले की भावना को ध्यान में रखते हुए एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सुनवाई में विश्वास रखते हैं। हमने कहा है कि एक भारतीय वकील को कुलभूषण का प्रतिनिधित्व करने दिया जाए।

वही अगस्त के शुरुआत में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के क़ानूनी प्रतिनिधि के सम्बन्ध में याचिका पर सुनवाई के लिया गठन किया था। बता दे कि भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधवपाकिस्तान में फांसी का सामना कर रहे है। जानकारी के अनुसार पीठ में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अथर मिनल्लाह, जस्टिस आमिर फारूक और जस्टिस मियां गुल हसन औरंगजेब शामिल हैं। याचिका पर तीन सितंबर को सुनवाई होगी।

वही पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया था कि इस्लामाबाद कोर्ट ने कहा है कि भारतीय अधिकारियों को अपना रुख रखने का मौका दिया जाना चाहिए। भारत ने कहा था कि उसे अभी तक पाकिस्तान सरकार से कोई संदेश नहीं मिला है।