SDM की धमकी से लापता व्यापारी, पत्नी ने लगाई मदद की गुहार

Ayushi
Published on:

धार: मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी में एक व्यापारी को वहां के युवा आईएएस एसडीएम द्वारा धमकी मिलने के बाद से ही व्यापारी लापता है। जिसके बाद से ही उनका पूरा परिवार परेशान है। दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि एक किराना व्यापारी कुक्षी के आईएएस एसडीएम और उनकी पत्नी से परेशान था जिसकी वजह से वह वहां से लापता हो गया।

अब बताया जा रहा है कि लापता की पत्नी ने अपने पति के गुम होने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत की है। साथ ही पति से की बातचीत का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो वायरल हो रहा है। ये ऑडियो लगभग 8 मिनिट का है। इस ऑडियो की मदद से उन्होंने मदद की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, इस व्यापारी के वहां से उस एसडीएम के यहां पर प्रति माह किरने का सामान जाता था। लेकिन भाव और कंपनी को लेकर एसडीएम इतने नाराज हो गए कि उन्होंने व्यापारी को थाने में बंद करवाने की धमकी दी। जिसके बाद से ही व्यापारी लापता है।

वहीं अब एसडीएम विवेक कुमार आई.ए.एस एवं उनकी पत्नी द्वारा व्यापारी राजेश को प्रताड़ित करने के मामले से अब क्षेत्र मे चिंता होने लगी है। क्योंकि व्यापारी 2 दिन से लापता है। जिसकी वजह से परिवार भी काफी चिंता में है। आपको बता दे, लापता की पत्नी का कहना है कि मेरे पति बहुत इज्जतदार है, एसडीएम साहब और उनकी पत्नी के डर से कही चले गए है। मेरी आख़िरी बार बात हुई थी उसका आडीयो भी मैने वायरल किया ताकि मेरे पति मिल जाए। इस संबंध मे मैने पुलिस को भी आवेदन दिया है।

आगे उन्होंने ने कहा कि मेरे पति को कुक्षी एसडीएम विवेक कुमार और उनकी पत्नी द्वारा किराना की लेन देन मे प्रताड़ित किया गया है और उनको अपशब्द कहे गए है और वो प्रताड़ित होकर गुम हो गए है। दो दिन से लापता है। उनका फोन बंद आ रहा है। उनसे कोई कान्टेक्ट नहीं हो पा रहा है। फोन पर हमारी बात हुई थी उस रिकॉर्डिंग में वो अप्रिय बातो की चर्चा कर रहे थे, बोल रहे थे कि मै कुछ भी कर सकता हूं। अगर कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार एसडीएम और उनकी पत्नी रहेगी और गुम शुदगी की रिपोर्ट मैने थाने मे दर्ज करवाई है।