सरोगेसी को लेकर खराब हुई कृति सेनन की हालत! देखें वीडियो

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। वह अपनी जबरदस्त फोटोज और वीडियो को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। वहीं अब एक बार फिर कृति सेनन धमाल मचाने को तैयार हैं। एक्ट्रेस की सरोगेसी और प्रेग्नेंसी पर आधारित मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिमी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

https://www.instagram.com/p/CRQJmI0rzyP/

इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड है और लंबे समय से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। शुरुआत से ही फिल्म में कृति सेनन का लुक चर्चा में बना हुआ था। अब ट्रेलर में उनका दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में नजर आ रहा हैं कि कृति सेनन एक मध्यमवर्गीय परिवार की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो रुपयों के लिए एक विदेशी कपल के बच्चे की सरोगेट मदर बनने को तैयार हो जाती है। इसके बाद जब कपल अपना फैसला बदल लेता है और बताता है कि अब उसे बच्चा नहीं चाहिए, जिसके बाद मिमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इन परिस्थितियों से मिमी कैसे निकलती है, ये मजेदार और बेहद दिलचस्प होने वाला है।

फिल्म का ट्रेलर फैन्स को काफी पसंद आ रहा हैं। ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक और कृति सेनन नजर आ रहे हैं। कृति सेनन पहली बार इस रोल में नजर आएगी। जो बेहद अलग और चैलेंजिंग है। बता दें, फिल्म 30 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ट्रेलर देखने के बाद फैन्स फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।