Kriti Sanon ने फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में किया ट्रैवल, बच्चे संग किया खूब एंजॉय, फैंस का जीता दिल

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा एक्ट्रेस कृति सेनन जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज वो किसी भी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं। कृति सेनन अपने कमाल के अभिनय के दम पर मुकाम बनाने के लिए जानी जाती हैं। इस दौरान कृति सेनन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल हुए वीडियो में कृति सेनन फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में यात्रा करती दिखाई दे रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस एक छोटे बच्चे के साथ मिलकर खूब मस्ती कर रही हैं और साथ ही अपनी जर्नी का भी खूब लुत्फ़ उठा रही है।

इकोनॉमी क्लास में किया ट्रैवल

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुन्दर बाला और कमाल की अभिनेत्री कृति सेनन के फैन पेज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी रिसेंटली एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कृति सेनन फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में यात्रा करती दिख रही है। इसके अतिरिक्त इस जर्नी के बीच कृति सेनन एक छोटे बच्चे के साथ हंसी ठिठोली करते हुए खूब भी बच्ची बनती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो बेतहाशा पसंद किया जा रहा हैं। इसी के साथ इस वायरल वीडियो को लाइक और जमकर शेयर किया जा रहा है।

Also Read – Twitter से ब्लू टिक हटने पर Amitabh Bachchan ने दी ये Funny प्रतिक्रिया, बोले- ‘ए ट्विटर भैया अब तो…

फ्लाइट में मौजूद लोगों ने बनाया वीडियो, सादगी के मुरीद हुए फैंस | The  actress was seen playing with a small child in flight - Dainik Bhaskar

फैंस को पसंद आया करती का ये अंदाज

Kriti Sanon Travelled in flight economy class to indoor video goes viral watch here Kriti Sanon Video: कृति सेनन ने इकोनॉमी क्लास में किया ट्रैवल, बच्चे के साथ बच्चा बन खेलती नजर आईं एक्ट्रेस

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कृति सेनन के इस हालही में वायरल हुए वीडियो को फैंस द्धारा ज्यादा से ज्यादा लाइक किया जा रहा है। एक्ट्रेस कृति सेनन की सरलता और प्रेम को फैंस अत्यधिक लाइक कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कृति के इस जबरदस्त वायरल हो रहे वीडियो ने फैंस के दिल में कृति के लिए काफी ज्यादा प्यार बढ़ा दिया हैं। आपको दें कि कृति सेनन का वीडियो इंदौर के दौरे का हो सकता है।

कृति सेनन की अपकमिंग मूवी की बता करें तो

एक्ट्रेस कृति सेनन के वर्क फ्रंट की यदि यहां बता की जाएं तो वह शीघ्र ही साउथ सुपरस्टार और बाहुबली फेम प्रभास के साथ अपोजिट काम की गई आदिपुरुष थिएटर में आने वाली है। इसके बाद वह शाहिद कपूर के साथ अनटाइटल फिल्म में दिखाई देंगी। इसके अतिरिक्त वह टाइगर श्रॉफ और सदी के महानायक और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन फिल्म गणपत में नजर आएंगी।