Kriti Sanon: कृति सेनन इस बायोपिक में करना चाहती हैं काम, किया खुलासा

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। वह अपनी जबरदस्त फोटोज और वीडियो को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। वहीं कृति सेनन ‘हीरोपंती’, ‘लुका छुपी’, ‘राब्ता’ और ‘मिमी’ जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक सरोगेट मदर का किरदार निभाया है और वह अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस की बायोपिक पर पर काम करना चाहती हैं।

When Kriti Sanon was insulted by a choreographer during her modelling days:  'Screamed at me in front of 20 models' | Entertainment News,The Indian  Express

बता दें इस बात का खुलासा कृति सैनन (Kriti Sanon ने एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने कहा कि वह दिग्गज एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala Biopic) की बायोपिक करना चाहती हैं। इसे लेकर वह काफी एक्साइटेड भी हैं और उन्होंने अपनी फेवरिट एक्ट्रेसेज के बारे में भी बात की। कृति ने खुलासा किया, ‘हमारी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ आइकोनिक पर्सनैलिटीज रही हैं, जिनके जीवन के बारे में लोग सच में ज्यादा नहीं जानते हैं, लेकिन लोगों को उनके बारे में पता होना चाहिए।’

Kriti Sanon tests positive for coronavirus: Reports, Entertainment News |  wionews.com

आपको बता दें फिल्म इंडस्ट्री में मधुबाला की बायोपिक को लेकर इन दिनों की एक्ट्रेस काफी इंटरेस्ट दिखा रही हैं। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सैनन के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें प्रभास के साथ ‘आदिपुरुष’, टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपत’, अक्षय कुमार के साथ ‘बच्चन पांडे’ और वरुण धवन के साथ ‘भेड़िया’ शामिल हैं। फैन्स कृति की फिल्मों को काफी पसंद करते हैं।