कृष्ण प्रसाद और विष्णु वर्धन पहली ही सुपर-100 स्पर्धा में बने उपविजेता

Mohit
Published on:

भारत के कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णु वर्धन गौड पन्जला की जोडी पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा खेले और विश्व बैडमिंटन महासंघ की सुपर-100स्पर्धा में उपविजेता होने का गौरव हासिल किया, ओर्लेन्स मास्टर्स खुली सुपर-100बैडमिंटन स्पर्धा का फाइनल खेलकर उन्होंने संकेत दिये है कि भारत को पुरुष युगल में विश्व नंबर 10सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के बाद एक और बेहतर जोडी मिल सकती है.

फ्रांस के ओर्लेन्स में हुई इस स्पर्धा के फाइनल में कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णु वर्धन गौड पन्जला , विश्व नंबर 18 इंग्लैंड के बेन लाने और सीन वेंडी से 21-19,14-21,19-21से 56मिनट के कडे संघर्ष में पराजित हुए, 21वर्षीय कृष्ण प्रसाद ने फाइनल में हार के बाद कहा-‘हम जीत रहे थे,लेकिन अंत दुर्भाग्यपूर्ण रहाऔर हम फाइनल हार गये, हमने अपने इस खेल के लिए कोरोना की तालाबंदी के दौरान कडी मेहनत की है’, कृष्ण प्रसाद इस समय देश के नंबर एक युगल खिलाड़ी है, जूनियर में वे सात्विक साईंराज के साथ और फिर ढाई साल ध्रुव कपीला के साथ 2019तक खेले है, 20वर्षीय विष्णुवर्धन जूनियर में कई खिलाड़ियों के साथ युगल खेले हैं,वे और ईशान भटनागर 2019में बुल्गारिया जूनियर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में बालक युगल का फाइनल खेले थे,यह जोडी गोपीचंद एकेडमी, हैदराबाद में हैं,

डेनमार्क के लिने और मेड्स क्रिस्टोफेर्सेन भी पहला सुपर -100फाइनल खेलकर नही जीत सके, लिने ने सेमीफाइनल में भारत की साइना नेहवाल को हराया था,विश्व नंबर 13 तीसरा क्रम प्राप्त थाईलैंड की बुसनान ओंगबनरुंगफन ने महिला एकल फाइनल में विश्व नंबर 38लिने को 16-21,21-15,21-19से हराया, विश्व नंबर 47 फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव ने विश्व नंबर 108 मेड्स क्रिस्टोफेर्सेन को 23-21,21-13से हराया, थाईलैंड को दूसरा खिताब महिला युगल में जोंगकोल्फेन और रविंडा प्रजोंगजेई ने बुल्गारिया की स्टोएवा बहनों गेबरैला और स्टेफेनी को 21-16,21-16से हराकर दिलाया, अब इंडिया खुलीसुपर-500 बी.डब्ल्यू. एफ.टूर की अगली सुपर बैडमिंटन स्पर्धा भारत में नईदिल्ली में है, योनेक्स सनराइज-इंडिया खुली सुपर-500 बैडमिंटन स्पर्धा 11से 16 मई तक होगी, जिसमें 6अप्रैल तक प्रविष्टियां दी जा सकती है, भारत के खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियां इस स्पर्धा के लिए 30मार्च तक दे सकते है, भारतीय खुली सुपर-500स्पर्धा टोक्यो ओलंपिक पात्रता स्पर्धा होने से काफी अहम हैं

तान्या हेमनाथ पोलिश अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में उपविजेता 28मार्च को ही पौलेंड के जनैझनो में हुई पोलिश खुली इंटरनेशनल चैंलेज बैडमिंटन स्पर्धा में इस्तोनिया की क्रिस्टिन कुबा ने महिला एकल फाइनल में विश्व नंबर 462भारत की तान्या हेमनाथ को 24-22,21-14 से 43 मिनट में हराया,तान्या ने सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स की गयले महुलेटे को 15-21,21-19,21-15 से 1घंटा 4मिनट में और विश्व नंबर 54 कुबा ने भारत की श्रीकृष्णा प्रिया कुदरवली को 21-15,21-15 से हराया, प्रिया की विश्व में 126वीं रैंकिंग है तान्या ने प्रारंभिक दौर में छठवीं और चौथे क्रम की खिलाड़ी को हराकर उलटफेर किया, मलेशिया के नग त्जे योंग ने दूसरा क्रम प्राप्त स्पेन के पाब्लो एबिएन को 21-19,21-11से हराकर पुरुष एकल खिताब जीता, पाब्लो ने दूसरे दौर में भारत के आर्यमन टंडन को 21-14,12-21,21-15से हराया
“साइना”फिल्म प्रदर्शित

साइना नेहवाल की बायोपिक पर फिल्म साइना 26मार्च को प्रदर्शित हो गई ,अमोल गुप्ते निर्देशन मे बनी इस फिल्म में साइना की भूमिका परिणीति चौपडा ने अदा की है, यह बैडमिंटन पर देश की पहली प्रदर्शित फिल्म है, वैसे बैडमिंटन पर बनी पहली फिल्म”लव आँल”है जो कोरोना काल की वजह से लंबित होकर प्रदर्शन के इंतजार में है