खतरे से भरा था कोझिकोड एयरपोर्ट, डीजीसीए ने पहले ही दी थी चेतावनी

Share on:

नई दिल्ली। दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का एक विमान शुक्रवार रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में दुबई से 191 लोग आ रहे थे। विमान केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास नजदीक ही टकराया था। बताया जा रहा है कि यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया। अब कोझिकोड एयरपोर्ट रनवे को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस पर विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिर्देशालय ने पहले ही कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे को लेकर चेतावनी दी थी कि वहां कभी भी हादसा हो सकता है। डीजीसीए ने हाल फिलहाल में भी सवाल उठाए थे कि रनवे पर ऐसी स्थिति है कि कहीं पानी भर सकता है तो कहीं रबर जमा हो सकती है, जो हादसे की वजह बन सकती है। साथ ही डीजीसीए ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को कालीकट एयरपोर्ट को लेकर नोटिस दिया था।

जिस पर अब एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि डीजीसीए की तरफ से सभी सवालों पर ध्यान दिया जा रहा है और हम सभी मसलों को हल करेंगे। बता दें कि कोझिकोड का एयरपोर्ट एक टेबल टॉप रन वे है। इसका मतलब ये है कि रनवे थोड़ी ऊंचाई पर है और दोनों तरफ की जमीन गहरी है। रनवे जरूरत के लिहाज से छोटा भी है और खत्म होते ही करीब 30 फुट गहरी घाटी भी है। इसके अलावा रनवे के दोनों ओर की पट्टियां भी संकरी हैं, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की स्थिति में मुश्किल आती है।