माधव सृष्टि और सेंट्रल लैब द्वारा गुरुजी सेवा न्यास स्थल पर शुरू किया गया कोविड टेस्ट

Ayushi
Updated on:

कोविड के बड़ते मामलों, शहर की विभिन्न लैब्स में लग रही लम्बी लाइनों और रिपोर्ट में देरी को देखते हुए माधव सृष्टि ने सेंट्रल लैब के साथ मिलकर बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे स्थित गुरुजी सेवा न्यास स्थल माधव सृष्टि परिसर में कोविड आर टी पीसीआर जाँच प्रारम्भ की है।

गुरुजी सेवा न्यास के संयोजक गोपाल गोयल ने बताया कि न्यास ने लोगों को आ रही परेशानी को देखते हुए सेंट्रल लैब को निशुल्क स्थान और अन्य संसाधन उपलब्ध कराकर न्यास स्थल पर आर टी पीसीआर जाँच सुविधा प्रारम्भ की है।

यहाँ पर शासन द्वारा निर्धारित दरों पर सोशल डिसटेंसिंग के साथ जाँच की जा रही है । ग़ौरतलब है कि विजय नगर बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र में काफ़ी समय से कोविड टेस्ट सेंटर को ज़रूरत महसूस की जा रही थी। इस सेंटर के शुरू होने से लोगों को जाँच कराने शहर के मध्य क्षेत्र में जाने की आवश्यकता नहीं होगी । इससे लोगों की अनावश्यक आवाजाही रुकेगी तथा समय और ईधन की बचत भी होगी।

संचालन टोली के सीए अभय शर्मा ने बताया कि श्री गुरुजी सेवा न्यास स्थल पर ड्राइव इन और ड्राइव आउट दोनों ही तरीक़े से सेम्पल देने की सुविधा दी जा रही है। सुबह 9 से सायं 4 तक इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है ।