कोलकाता की मशहूर फैशन डिजाइनर शरबरी की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजी लाश

Ayushi
Published on:

कोलकाता की जानी-मानी मशहूर फैशन डिज़ाइनर की आज मौत हो गई। हम जिस फैशन डिज़ाइनर की बात कर रहे है उसका नाम है शरबरी दत्ता। इन्हे कोलकत्ता में सबसे ज्यादा जाना जाता है। कोलकाता स्थित इनके अपार्टमेंट में ही शरबरी दत्ता की मौत हुई। उनकी लाश अपार्टमेंट के बाथरूम में पाई गई। इनकी मौत से परिवार वाले सभी लोग सदमे में है।

मौत के बारे में बात करते हुए शरबरी दत्ता के परिवार वालों ने कहा कि गुरुवार से ही शरबरी का फोन नहीं लग रहा था। हम गुरुवार को पूरे दिन उससे नहीं मिल पाए। हमें लगा क‍ि शायद वो कहीं गई है। बाद में वह बाथरूम में मिली। हमने तुरंत फैमिली डॉक्टर को बुलाया और उन्होंने उसे मृत घोष‍ित कर दिया। शरबरी बहुत सारी दवाएं ले रही थीं। वहीं उनकी मौत पर डॉक्टर का कहना है कि जब उन्हें शरबरी बाथरूम में मृत मिलीं तो उन्होंने घरवालों को पुलिस को इसकी खबर देने को कह दिया।

https://www.instagram.com/p/CFQCKz7gB5Q/

जानकारी के मुताबिक, शरबरी दत्ता कोलकाता में अकेले रहती थी। अब पुलिस ने उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो शरबरी की बहू कनकलता ने इस मामले पर बात की है। उनका कहना है कि शरबरी अकेले ग्राउंड फ्लोर पर रहती थीं. जबकि कनकलता अपने पति अमाल‍िन के साथ फर्स्ट फ्लोर पर रहती थीं। हम नाश्ते पर अक्सर ग्राउंड फ्लोर में मिलते थे और फिर काम पर जाते समय। कल विश्वकर्मा पूजा थी इसल‍िए हम फर्स्ट फ्लोर पर बिजी थे। मेरी सास अक्सर काम पर चली जाती थीं और इसल‍िए हमने सोचा कि वे शायद बाहर गई होंगी।

पर जब वे शाम तक हमारे कॉल्स और मैसेजेज का जवाब नहीं देने लगीं तो हमें चिंता हुई। देर रात जब हम उनके कमरे में गए लाइट्स ऑन किए तो देखा वे बाथरूम में गिरी हुई थीं। आपको बता दे, वे दवा ले रही थीं और हमारे फैमिली डॉक्टर ने बताया कि शायद उनकी मौत कार्ड‍ियक अरेस्ट के कारण हुई है। हमने पुलिस को सूचना दे दी और वे अभी बॉडी लेकर गए हैं।