IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में आज तीसरा और सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 353 का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी आखिरी मुकाबले में देखने को मिली भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर अपना कब्जा कर चुकी है।
लेकिन आज टीम क्लीन स्विप के लिए मैदान में उतरी है। मैदान पर शानदार क्रिकेट के साथ ही कुछ ऐसे नजारे भी देखने को मिलते हैं, जो कि बाद में चर्चाओं का विषय बन जाते हैं। अब हाल ही में एक वीडियो जबरदस्ती तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बीच में जाकर अचानक डांस करते हुए नजर आते हैं।
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ खूब पसंद किया जा रहा है। कोहली के वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। बता दें कि, पिछले दिनों भी कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था कि वॉटर बाय का काम करते हुए नजर आए थे। इस दौरान भी उन्होंने कुछ ऐसी चाल चली थी इसके चर्चे आज भी हो रहे हैं और आज एक बार फिर उन्होंने मैदान पर डांस किया।