कोहली व रोहित की टीम इंडिया में वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की तैयारी शुरू

Shivani Rathore
Published on:

टीम इंडिया के किंग विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका वापस लौट गए हैं।

आपको बता दें की विराट कोहली ने पारिवारिक कारणों से भारत लौट आए थे लेकिन आज वापसी करके टीम के साथ में प्रैक्टिस में शामिल हुए है। वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

इसके चलते प्रैक्टिस सेशन में कोहली और रोहित ने नेट्स में बैटिंग की, जबकि केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस की। रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, और शार्दूल ठाकुर भी गेंदबाजी का अभ्यास करते नजर आए।

कोहली, रोहित, और बुमराह इस टेस्ट सीरीज के लिए वापसी कर रहे हैं। वर्ल्डकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए कोहली और रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप के बाद तीनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे।