करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ सीजन 7 जल्द ही अपना आखरी एपिसोड पूरा करने जा रहा है. इस गुरुवार शो का आखिरी एपिसोड दिखाया जायेगा हाल ही में इस सीजन का 13वा और आखरी एपिसोड के प्रोमो को करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया. इस प्रोमो के बाद पर्दा उठ गया है कि शो के आखिरी एपिसोड के मेहमान कौन होंगे. 13वें एपिसोड में तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम और दानिश सैत नजर आने वाले हैं. ये एपिसोड भी बेहद मजेदार होने वाला है जैसा की प्रोमो में देखने को मिल रहा है.
शो का प्रोमो आया सामने
प्रोमो में कॉफी पर आये मेहमानो से करण जौहर खुद को लेकर ये सवाल पूछते हैं कि क्या वो आलिया भट्ट का नाम ज्यादा लेते हैं. बता दें, करण कई बार आलिया का बार-बार नाम लेने के चलते आलोचनाओं का भी शिकार हो चुके हैं. बस इस शो में जैसे ही करण जौहर ने ये सवाल किया, इस पर दानिश फौरन बोल पड़े, कि वो शो में आलिया का नाम लगभग उतनी ही बार लेता हैं जितनी बार आलिया ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के दौरान ‘शिव’ का नाम लिया है. हैरान करण जौहर, दानिश की इस बात पर जोर से ताली बजाते नजर आ रहे हैं.
करण के रिलेशनशिप पर उठेंगे सवाल:
‘कॉफी विद करण’ में आए मेहमान करण जौहर से उनके रिलेशनशिप स्टेट्स पर भी सवाल करते नज़र आएंगे. करण किसके साथ रिलेशनशिप में थे या हैं. बता दें वरुण धवन ने खुलासा किया था कि कऱण जौहर किसके साथ रिलेशनशिप में थे इस बारे में उन्हें जानकारी है और उनकी तरफ से भी इसकी सहमति थी. इस पर तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम और दानिश सैत ने कहा कहीं वो डेविड धवन तो नहीं. इस जवाब पर भी करण जौहर ने ढहाके मारते हंसते हैं और इसे गलत बताते हैं कि वो डेविड धवन के साथ रिलेशनशिप में नहीं थे.
करण कॉफी बिंगो में करण जौहर बात को एक्सेप्ट करेंगे कि वो अपनी मां से डरते हैं. बता दें इस सीजन में करण जौहर ने रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, आमिर खान, अक्षय कुमार, सामंथा रूथ प्रभु, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, गौरी खान, महीप जैसे सितारों को होस्ट किया. इसके अलावा भावना पांडे, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर भी बतौर मेहमान ‘कॉफी विद करण’ में नजर आए.