Koffee with Karan 7: क्यों विक्की कौशल कैटरीना कैफ को लगे थे परफेक्ट हसबैंड, करण के शो में किया खुलासा

pallavi_sharma
Published on:

करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण के नए एपिसोड का प्रीमियर सामने आ गया है. इस एपिसोड में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी आए है. जिनके साथ करण जौहर ने ढेर सारी मस्ती की. साथ ही कारण ने तीनो सेलेब्स से शो में अपनी प्रोफेशनल के साथ लव लाइफ के बारे में कई खुलासे करवाए. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बीते साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं. शो में कैटरीना ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की इस बारे में शायद की किसी को पता होगा. कैटरीना ने शो में अपने पति विक्की कौशल की बहुत तारीफ की. उन्होंने बताया कि उन्हें क्यों लगा था वह एक अच्छे पति बनेंगे.

शादी के लिए कैसे हुई राजी

कैटरीना ने कॉफी विद करण में बताया कि विक्की कौशल से शादी के लिए वह कैसे राजी हुईं. सबसे इमपॉपरटेंट यह था कि विक्की किस तरह से अपनी फैमिली को स्पोर्ट करते है उनके साथ रहते हैं, रिलेशनशिप के शुरुआत में कैसे विक्की पर कितनी पाबंदी थी लेकिन इससे वह कभी परेशान नहीं हुईं. मेरे दिमाग में हमेशा ये ख्याल आता था कि अगर वह अपने परिवार को इतनी रिस्पेक्ट और इंपोर्टेंस दे रहे हैं तो वैसा ही मेरे परिवार के साथ करेंगे जब हमारी शादी होगी.

Also Read – पेट्रोल डीजल के भाव जारी, देखिए आपके शहर के रेट

विक्की की यह बात है पसंद

कैटरीना ने आगे कहा- उनके सिद्धांत और मूल्य बहोत मजबूत हैं, और यह मेरे लिए बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट था. ये मेरा पहला रिलेशनशिप नहीं था, तो उस समय तक आपको समझ आ जाता है कि क्या चीज जरुरी है. महत्वपूर्ण चीजें जरूरी नहीं कि तामझाम और मस्ती हों, लेकिन यह वही है जो आपको आगे ले जाता है. कैटरीना, ईशान और सिद्धांत अपनी फिल्म फोन भूत के प्रमोशन के लिए आए थे. ये फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा कैटरीना टाइगर 3 में सलमान खान के साथ नजर आएंगी.