कोच्चि : CUSAT यूनिवर्सिटी में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़, 4 छात्रों की मौत, कई घायल

Deepak Meena
Published on:

केरल के कोच्चि से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां म्यूजिक कॉन्सर्ट में भगदड़ में चार छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां पूरा मामला CUSAT यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है, जहां पर शनिवार को म्यूज़िक कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था।

इस दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें चार छात्रों को जान गंवानी पड़ी। इस भगदड़ में कई छात्र बुरी तरह से घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई है।

इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि, हादसा निखिता गांधी के संगीत समारोह के दौरान हुआ। म्यूजिक कॉन्सर्ट यूनिवर्सिटी में ओपन और ऑडिटोरियम में हो रहा था और इस दौरान ही अचानक भगदड़ मची जिसमें कई छात्र बुरी तरह से घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार भगदड़ में जिन छात्रों की मौत हुई है उनमें दो लड़के और दो लड़कियां शामिल है, वहीं घायलों में दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रोग्राम के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद भगदड़ मच गई पीछे के छात्र आगे की ओर दौड़ने लगे और धक्का मुक्ति शुरू हो गई।