Jobs In Israel : हमास से युद्ध के बाद इजरायल में मजदूरों की भारी कमी हो गई है। नुकसान को पूरा करने और बुनियादी ढांचे को फिर से तैयार करने के लिए, इजरायल सरकार ने भारत से मजदूरों की भर्ती करने का फैसला किया। 60 मजदूरों का पहला जत्था हरियाणा से इजरायल पहुंच गया है।
बता दें कि, इजरायल सरकार और भारत सरकार के बीच समझौते के बाद, हरियाणा सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी देने का एलान किया। इसके बाद बकायदा कैंप लगाकर विभिन्न शहरों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। भर्ती की शर्तों को पूरा करने वाले मजदूरों को इजरायल भेजा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, भर्ती किए गए मजदूरों को शटरिंग, पेंटर और खेती से जुड़े काम करने होंगे। मजदूरों में सबसे ज्यादा युवा यूपी, बिहार, पंजाब और राजस्थान से हैं।मजदूरों का एक साल का कॉन्ट्रैक्ट होगा। वहीं 6100 इजरायली न्यू शेकेल (1.40 लाख) प्रति माह वेतन रहेगा। इसके अलावा ₹16,515 प्रति माह बोनस दिया जाएगा।
मेडिकल इंश्योरेंस, खाना-पीना और रहने की जगह मुफ्त रहेगी।
वहीं इंटरनेशनल ह्यूमन रिसोर्स ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार यूएई में साल 2023 में एवरेज सैलरी 16,500 दिरहम है. भारतीय रुपये में यह करीब 3.75 लाख रुपये होती है. इसके अलावा अमेरिका में किसी भी मजदूर की एवरेज सैलरी 7.25 डॉलर प्रति घंटे है. यदि कोई 12 घंटे काम करता है तो आप रोजाना 88 डॉलर कमाएंगे. एक दिन 7,336 रुपये होती है. महीने का हिसाब लगाए तो यह 2.20 लाख रुपये होते हैं.